बंद करे

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

नगरीय विकास विभाग

माननीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास की परिकल्पना की है इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने एक व्यापक मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना -सबके लिए आवास (शहरी) योजना दिनांक 17.06.2015 को प्रारम्भ किया गया है और इसको दिनांक 31.03.2022 तक कार्यान्वित किया जायेगा जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत मुहय्या कराना । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी देश के सभी राज्यो में संचालित है जो उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में कुल 9195 आवास स्वीकृत हो चुके है जिनमे से 7828 पात्र पाए गए है जिनमे से 4981 प्रथम किस्त ,4706 द्वितीय क़िस्त तथा 2625 तीसरी किस्त दी जा चुकी है।
पूर्ण हुए 2625 आवासों से अब गरीब परिवारों को न तो खुले आसमान के नीचे और न ही टपकती छत के नीचे अपना जीवन व्यतीत करना पड़ेगा । खुद की पक्की छत मिलने से गरीब परिवारों का जीवन आसान एवं सुंदर हो गया है।
,,
,,
,,
,
,

विभागीय सर्वेक्षण 2018 के अनुसार पात्र प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) की सूची देखने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पात्रो की सूची (PDF )